गिरडीह, जून 19 -- गिरिडीह, प्रतिनिधि। घर व दुकान में घुसकर मारपीट व लूटपाट किये जाने का मामला प्रकाश में आया है। घटना पचंबा थाना क्षेत्र के सुग्गासार गांव की है। इस संबंध में पचंबा थाना में सुग्गासार निवासी पुष्पा देवी पति महेंद्र पंडित की शिकायत पर प्राथमिकी दर्ज की गई है। प्राथमिकी में सुग्गासार निवासी परमेश्वर पंडित, गोविंद पंडित, बेनी पंडित, सूरज पंडित, लालदेव पंडित, विकास पंडित, सिन्टु पंडित, चंदन पंडित, मालती देवी, नकुल पंडित, वकील पंडित, नरेश पंडित, जितेंद्र पंडित, उत्तम पंडित, सावर अंसारी, कयूम अंसारी व अनवर अंसारी को नामजद अभियुक्त बनाया गया है। पुलिस मामले की तहकीकात कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...