छपरा, जुलाई 29 -- तरैया। थाना क्षेत्र के डुमरी छपिया गांव में घर वालों ने बहू को मारपीटकर गम्भीर रूप से घायल कर दिया गया है। उक्त घायल महिला रजिया खातून का इलाज रेफरल अस्पताल में चल रहा है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। नवनिर्मित मंदिर में हनुमान लाला की प्राण प्रतिष्ठा ,पूजा अर्चना में भीड़ तरैया । प्रखंड के सिरमी गांव में ग्रामीणों के सहयोग से बने नवनिर्मित हनुमान मंदिर में मंगलवार को हनुमान लला की प्राण प्रतिष्ठा की गयी। आचार्य मनपूजन त्रिवेदी के वैदिक मंत्रोच्चार के साथ पूजा अर्चना करने के बाद वीर हनुमानजी की प्राण प्रतिष्ठा की गयी। इस अवसर पर अखंड अष्टयाम का आयोजन किया गया है। प्राण प्रतिष्ठा के बाद में आरती में ग्रामीणगण काफी संख्या में शामिल थे। उक्त पूजा में श्रद्धालुओं की जयकारा से सिरमी गांव गूंज उठा। उक्त मौके पर पूर्व विधाय...