हाथरस, अक्टूबर 6 -- घर वापस नहीं आऊंगा, चाहे मर जाऊं -(A) घर वापस नहीं आऊंगा, चाहे मर जाऊं - 10 दिन पहले घर से गए किशोर ने फोन पर अपनी मां से कही घर न लौटने की बात - पिता की तहरीर के आधार रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस किशोर की तलाश में जुटी हाथरस। घर वापस नहीं आऊंगा, चाहे मर जाऊं यह बात 10 दिन पहले घर से गए मुरसान के गांव छोटुआ निवासी किशोर ने फोन पर अपनी मां से कही। पिता की तहरीर के आधार रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस किशोर की तलाश में जुटी है। कोतवाली मुरसान क्षेत्र के गांव छोटुआ निवासी रूपकिशोर पुत्र दाऊदयाल ने अपने 17 साल के बेटे मोहित की गुमशुदगी दर्ज कराई है। जिसमें उन्होंने कहा है कि उनका बेटा 24 सितंबर 2025 को दोपहर करीब 1 बजे घर से कहीं चला गया, जो कि अभी तक वापस नहीं लौटा है। काफी तलाश करने पर भी उसका कहीं पर कोई सुराग नहीं लगा है। अपनी सभी रिश्...