सुल्तानपुर, फरवरी 14 -- लंभुआ। संवाददाता लंभुआ कोतवाली क्षेत्र के विवेक नगर वार्ड निवासी मुकुल कुमार ने पुलिस को तहरीर देकर अवगत करवाया कि 10 फरवरी रात्रि लगभग बजे 10 बजे वह मजदूरी करके घर वापस आ रहा था, तभी रास्ते में बुधई, दीपांशु खड़े थे और पुरानी रंजिस के कारण गाली देते हुए लाठी डंडे तथा लात घूंसों से मारने लगे, जिससे शरीर में गंभीर चोंटें आ गई। हल्ला गुहार पर आसपास के लोगों ने बीच बचाव किया तब जान से मारने की धमकी देते हुए चले गए। कोतवाली प्रभारी अखंड देव मिश्रा ने बताया कि दोनों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...