वाराणसी, अक्टूबर 24 -- वाराणसी, कार्यालय संवाददाता। छठ पूजा पर 'परदेसियों' की महानगरों से वापसी का सिलसिला जारी है। बिहार जाने वाली ट्रेनों में भारी भीड़ उमड़ रही है। दिल्ली, मुम्बई, कोलकाता, अहमदाबाद, सूरत, अम्बाला, पटियाला, चेन्नई आदि से आने वाली ट्रेनों में तिलभर जगह नहीं है। वहीं, कन्फर्म सीटें नहीं मिलने से यात्री कोचों के गलियारे, सीटों के बीच जमीन पर बैठकर और दरवाजे पर खड़े होकर सफर को विवश हैं। शुक्रवार को स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस, लिच्छवी एक्सप्रेस, सद्भावना एक्सप्रेस, श्रमजीवी एक्सप्रेस, फरक्का एक्सप्रेस, शिवगंगा एक्सप्रेस, नई दिल्ली-बनारस सुपरफास्ट एक्सप्रेस, पवन एक्सप्रेस, महानगरी एक्सप्रेस, कामायनी एक्सप्रेस, एलटीटी-बनारस सुपरफास्ट, कोटा-पटना एक्सप्रेस, चंडीगढ़-पाटलिपुत्र एक्सप्रेस, अहमदाबाद-गोरखपुर एक्सप्रेस, थावे-सूरत ताप्...