प्रतापगढ़ - कुंडा, अक्टूबर 3 -- मां से मिलकर घर लौट रहे युवक से देर शाम परैया पुल पर बदमाशों ने लूट का प्रयास किया गया। युवक ने थाने में तहरीर दी है। दिलीपपुर थाना क्षेत्र के रसोईया निवासी आयुष प्रताप सिंह ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि बुधवार शाम सीएचसी बाबा बेलखरनाथ धाम में तैनात एएनम सरिता सिंह से मिलकर शाम सात बजे रसोईया गांव जा रहा था। परैया पुल के पास सूनसान जगह पर मौजूद तीन नकाबपोश बदमाशों ने रोककर मोबाइल और रुपये छीनने का प्रयास किया। मौके मिलने पर आयुष बाइक लेकर तेज रफ्तार में वहां से भाग निकला। बदमाशों ने बाइक से सिंग्ठी खालसा व कोठियाही गांव तक पीछा किया। गांव के समीप पहुंचने पर ग्रामीणों को घटना की जानकारी दी। बताया गया कि लोगों को आता देख तीनों युवक फरार हो गये। पीड़ित युवक का आरोप है कि इस घटना से तीन दिन पूर्व भी इन्हीं ल...