हापुड़, सितम्बर 10 -- पिलखुवा। कोतवाली क्षेत्र के गांव बझैड़ा खुर्द में मंगलवार की शाम को घर लौट रहे युवक पर गांव के रहने वाले ने हमला कर दिया। इतना ही नहीं युवक की अंगुली को मुंह से चबा लिया। जिससे युवक गंभीर रुप से घायल हो गया। गांव बझैड़ा खुर्द निवासी राहुल मंगलवार को नौकरी से वापस घर लौट रहा था। जैसे ही घर से थोड़ी दूरी पर पहुंचा तो गांव के रहने वाला एक व्यक्ति आया और उससे गाली गलौज करने लगा। विरोध करने पर मारने की नीयत से हमला कर दिया। लोगों को आता देखकर मुंह से अंगुली को चबा गया और जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गया। इसके बाद परिजन उसको कोतवाली लेकर पहुंचे और नामजद आरोपी के खिलाफ तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक पटनीश कुमार ने बताया कि घायल राहुल का मेडिकल कराया गया है। मामले की जांच की जा रही है। जो भी दो...