समस्तीपुर, अगस्त 21 -- विभूतिपुर। थाना क्षेत्र के महथी मंडैया रेलवे फाटक से उत्तर मंगलवार की रात बदमाशों ने रोसड़ा से बाइक से अपने घर लौट रहे एक युवक पर कई राउंड फायरिंग की। युवक ने किसी तरह अपनी जान बचाई और इसकी सूचना परिजनों और स्थानीय पुलिस को दी। घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने मामले की छानबीन करते हुए पीड़ित युवक से लिखित आवेदन देने को कहा। इस पर पीड़ित महथी गांव निवासी चंद्रभूषण सिंह का पुत्र कृष्णेश कुमार उर्फ मिक्की सिंह ने घटना को लेकर स्थानीय थाने में एक लिखित शिकायत की है। जिसमें उसने कहा है कि हत्या की नियत से उस पर फायरिंग की गई है। इधर थानाध्यक्ष सुनील कुमार झा ने बताया कि बाइक सहित आवेदक को बुलाया गया है। फायरिंग की बात सही नहीं लग रह है। हालांकि मामले की जांच पड़ताल की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट...