मुजफ्फरपुर, सितम्बर 24 -- बोचहां, हिन्दुस्तान संवाददाता गरहां थाना क्षेत्र में लोहसारी गांव में मंगलवार रात वार्ड 12 निवासी युवक सोनू कुमार पर जानलेवा हमला हुआ। इसमें वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया। बाइक से घर लौट के दौरान कुछ लोगों ने रास्ते में रोककर उसको लाठी और रॉड से बेरहमी से पीटा। इसमें उनका बायां हाथ टूट गया और वे बेहोश हो गए। बेहोश होने पर हमलावर उन्हें मरा समझकर भाग निकले। परिजन सोनू को तुरंत अस्पताल ले गए, जहां से उन्हें गंभीर हालत में रेफर कर दिया गया। सोनू ने मामले में छह को नामजद करते हुए थाने में शिकायत दर्ज कराई है। थानाध्यक्ष अभिषेक कुमार वर्मा ने बताया कि दो पक्षों में विवाद का मामला। दोनों तरफ से लोग घायल हुए हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...