हापुड़, अक्टूबर 6 -- थाना क्षेत्र में घर लौट रहे एक युवक पर लोहे के औजार से हमला कर बुरी तरह पीटने का मामला सामने आया है। पीडि़त ने आरोपी पर धमकी देने का भी आरोप लगाया है। भगवानपुर निवासी जाकिर ने बताया कि पांच अक्टूबर को वह सिंभावली से अपने गांव लौट रहा था। रास्ते में थकान के चलते नहर पटरी पर बैठा था, तभी आरिफ निवासी बक्सर वहां पहुंचा और लोहे के औजार से हमला कर दिया। घायल जाकिर किसी तरह जान बचाकर घर पहुंचा और पुलिस को सूचना दी। इंस्पेक्टर महेंद्रपाल सिंह ने बताया कि पीडि़त की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। आरोपी की तलाश की जा रही है और जांच जारी है। --

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...