लखीमपुरखीरी, जून 16 -- थाना फूलबेहड़ क्षेत्र के गांव टेढ़ी निवासी एक युवक कुछ माह से राजस्थान में रहकर मजूदरी कर रहा था। शनिवार को वह ट्रेन से वापस घर लौट रहा था। बताते हैं कि जैसे ही वह लखीमपुर रेलवे स्टेशन पहुंचा तो उसकी हालत बिगड़ गई। जेब में आधार कार्ड होने से जीआरपी के माध्यम से परिजनों को तबीयत खराब होने के जानकारी मिली। परिजन युवक को इलाज के लिए सीएचसी फूलबेहड़ लेकर पहुंचे। यहां पर डाक्टरों ने युवक को मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। थाना फूलबेहड़ क्षेत्र के गांव टेढ़ी निवासी 40 वर्षीय बिहारी लाल शनिवार को राजस्थान से मजदूरी कर ट्रेन से लखीमुर स्टेशन पहुंचे थे। बिहारी लाल की तबीयत खराब होने की जानकारी जीआरपी के माध्यम से परिजनों को मिली। मौके पर पहुंचे परिजन बिहारी लाल को इलाज के ...