फिरोजाबाद, अप्रैल 18 -- थाना सिरसागंज क्षेत्र में गुरुवार की रात अज्ञात वाहन की टक्कर से एक वृद्ध की मौत हो गई। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया है। थाना सिरसागंज के सराय शेख निवासी 60 वर्षीय जाफरअली पुत्र अलादीन गुरुवार की रात अरांव चौराहे से अपने घर लौट रहा था। तेज रफ्तार से आ रहे किसी अनियंत्रित वाहन ने टक्कर मार दी। घटना स्थल पर मौत हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक की शिनाख्त कराने का प्रयास किया। इस दौरान मृतक के परिजन भी वहां पहुंच गए। शव को देख परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस ने जिला अस्पताल में शव का पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...