हापुड़, नवम्बर 29 -- थाना बाबूगढ़ क्षेत्र के कुचेसर रोड चौपला पर अस्पताल से घर लौट रहे दो सगे भाईयों पर कुछ अारोपियों ने जानलेवा हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया. लोगों की मदद से घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया। पीड़ित पक्ष की तहरीर पर पुलिस ने चार नामजद आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। कुचेसर रोड चौपला निवासी शकील ने मुकदमा दर्ज कराते हुए बताया कि 24 नवंबर 2025 की रात करीब साढ़े नौ बजे उसके भतीजे नदीम और नईम हापुड़ स्थित अस्पताल से उपचार कराकर पैदल घर लौट रहे थे। घर के पास पहुंचने पर कुचेसर चौपला निवासी यासीन, उसके बेटे शाहनवाज, आकिल और शहरान ने दोनों भतीजों के साथ गाली-गलौज कर दी। विरोध करने पर चारों आरोपियों ने लात-घूंसों और डंडों से हमला कर दिया, जिससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। शोर सुनकर आस-पास के ...