हापुड़, जुलाई 4 -- क्षेत्र के ढाना मार्ग पर बाइक सवार दूधिया से हजारों रूपये नकदी लूटने का मामला सामने आया है। पीडि़त ने थाने में चार अज्ञात बदमाशों के खिलाफ तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। गांव भोवापुर निवासी कपिल ने बताया कि वह आसपास के क्षेत्र में दूध की सप्लाई करता है। आरोप है कि बुधवार की रात करीब दस बजे वह बाइक पर सवार होकर अपने गांव लौट रहा था। जैसे ही वह ढाना मार्ग पर पहुंचा, पहले से घात लगाए चार बदमाशों ने उसे रोका। विरोध करने पर एक बदमाश ने कपिल को ईंट मारकर घायल कर दिया और बाइक से नीचे गिरा दिया। इसके बाद बदमाशों ने उसकी जेब से करीब 45 हजार 7 सौ रूपये की नकदी लूट ली और फरार हो गए। घायल हालत में कपिल किसी तरह अपने गांव पहुंचा और परिजनों को आपबीती बताई। परिजनों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। थानाध्यक्ष सुमित तोमर का कहना है कि तह...