हरिद्वार, सितम्बर 20 -- हरिद्वार। रानीपुर क्षेत्र में नहर पटरी मार्ग पर बाइक सवार बदमाशों ने दंपति को निशाना बनाकर महिला के जेवर झपट लिए। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस को दी शिकायत में रावली महदूद निवासी सोनू कुमार ने बताया कि वह अपनी पत्नी शिखा के साथ 17 सितंबर की शाम सहारनपुर से बाइक से लौट रहे थे। धनौरी से सलेमपुर की ओर जाने वाले नहर पटरी मार्ग पर सफेद रंग की बाइक पर सवार तीन बदमाशों ने उनका रास्ता रोक लिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...