नोएडा, दिसम्बर 7 -- नोएडा। बरौला गांव में घर लौट रहे ई-रिक्शा चालक को कुछ लोगों ने घेरकर पीट दिया। पुलिस ने अज्ञात युवकों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। सेक्टर-49 थाने में दी शिकायत में सलारपुर गांव निवासी अमन ने बताया कि वह ई-रिक्शा चलाते हैं। वह 16 नवंबर की रात ई-रिक्शा चलाकर घर लौट रहे थे। बरौला में पिलर संख्या-70 के पास तीन चार लोग खड़े मिले। वे सभी मिलकर अमन के साथ गाली-गलौज और अभद्रता करने लगे। विरोध करने पर आरोपियों ने ई-रिक्शा चालक के साथ मारपीट की। हाथ और कोहनी की हड्डी तोड़ दी। आरोपियों ने झपटमारी कर पीड़ित का मोबाइल भी छीनने का प्रयास किया। ई-रिक्शा चालक के शोर मचाने पर आसपास के लोग मौके पर पहुंच गए। इस दौरान आरोपी भाग गए। राहगीरों ने घायल चालक को उपचार के लिए नजदीक के अस्पताल पहुंचाया। उपचार के बाद घायल चालक ने मामले की शिकायत ...