बदायूं, नवम्बर 30 -- उसावां। बदायूं कचहरी से गांव लौट रहे बाइक सवार अधिवक्ता पर घात लगाकर हमला किया। हमले में अधिवक्ता घायल हो गये। पुलिस ने अधिवक्ता को घायल अवस्था में जिला अस्पताल रेफर किया गया है। कस्बे के उदैया नगला मार्ग पर शाम समय अधिवक्ता आराम सिंह पुत्र राजेश्वर सिंह गांव उदय नगला जा रहे थे। पहले से घात लगाये बैठे भूरे, रतनपाल, शिवराज, महिपाल, ब्रजपाल निवासी फतेहगढ़ गांव थाना उसावां ने पुरानी रंजिश को लेकर लाठी, डंडों से हमला कर दिया। जिसमें अधिवक्ता आराम सिंह यादव के गंभीर चोटे आई है। उसके एक हाथ व दोनों पैर तोड़ दिये। आरोपी शिवराज ने जान से मारने की नीयत से अधिवक्ता पर फायर कर दिया। जिसमें बार-बार बच गये। घायल के भाई प्रेम सिंह को आता देख आरोपी वहां से फरार हो गए। पुलिस ने अधिवक्ता की हालात को गंभीर देखते हुये घायल को जिला अस्पत...