प्रतापगढ़ - कुंडा, मई 26 -- गौरा, हिन्दुस्तान संवाद। बारात में हुई मारपीट से खुन्नस खाए बाराती घर लौटने पर फिर भिड़ गए। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने दुल्हन को सुरक्षित घर पहुंचाया। उक्त मामला सोमवार को सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा। हालांकि हिन्दुस्तान ऐसी किसी वायरल खबर की पुष्टि नहीं करता। फतनपुर थानाक्षेत्र से रविवार शाम एक बारात जौनपुर के बादशाहपुर थानाक्षेत्र के एक गांव में गई थी। वहां किसी बात को लेकर बारातियों में आपस में विवाद हो गया। कुछ बारातियों को वाहन से उतारकर पिटाई की गई। पिटने वाले लोग बदला लेने के लिए मौके का इंतजार कर रहे थे। सोमवार को जब बारात घर लौटी तो उन्होंने पीटने वाले लोगों की पहचान कर पहले से बुलाए अपने साथियों के साथ मिलकर मारपीट शुरू की। इससे वहां अफरातफरी का माहौल हो गया। सूचना पर पुलिस पहुंची तो विवाद करने वाले ...