फरीदाबाद, अगस्त 8 -- पलवल। बुधवार देर रात काम से लौट रहे एक युवक को तीन बदमाशों ने लूट लिया। यह घटना पलवल-अलीगढ़ रोड पर ताराका गांव मोड़ के पास हुई। उत्तर प्रदेश के घरबरा गांव के रहने वाले हरिओम महिंद्रा डिफेंस कंपनी में नौकरी करते हैं। रात करीब साढ़े दस बजे वह बाइक से घर लौट रहे थे। किठवाड़ी चौक से अलीगढ़ रोड पर मुड़ते ही बिना नंबर की बाइक पर सवार तीन युवकों ने उनका पीछा शुरू कर दिया। ताराका मोड़ के पास बदमाशों ने उनकी बाइक रोककर मारपीट की और बाइक व पर्स में रखे 2 हजार रुपये छीन लिए। चांदहट थाना पुलिस ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ केस दर्ज कर सीसीटीवी फुटेज से उनकी पहचान करने की कोशिश शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...