आगरा, मई 20 -- शहर कोतवाली क्षेत्र की श्रीगणेश कालोनी में घर बुलाकर एक युवक के साथ मारपीट करने का मामला प्रकाश में आया है। आरोपियों ने मारपीट का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। मामले में तहरीर के आधार पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। शहर कोतवाली में दर्ज कराई रिपोर्ट में दीपू कश्यप पुत्र पप्पू कश्यप निवासी न्यू माधोपुरी कालोनी चंदन नगर ने बताया कि घटना गत 14 मई की सुबह करीब साढ़े 11 बजे की है। वह राजकोल्ड चौराहे पर था, तभी उसके मित्र संदीप पाराशर निवासी श्री गणेश कालोनी कासगंज, विशाल ठाकुर निवासी प्रभु पार्क के पास कासगंज मिले। दोनों ने घर चलने की बात कही और संदीप के घर ले गए। यहां उससे शराब के लिए रुपये ले लिए। विशाल पंडित निवासी जोरा भोरा को भी बुला लिया। वीडियो भी बना ली। पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्रवाई शु...