लखनऊ, नवम्बर 24 -- इंदिरानगर सेक्टर-डी में सोमवार दोपहर शार्ट सर्किट से शकुंतला शर्मा के मकान के पिछले कमरे में आग लग गई। देखते-देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। दमकल कर्मियों ने दो गांडियों की मदद से डेढ़ घंटे में आग पर काबू पा लिया। आग से घर में रखी गृहस्थी जलकर राख हो गई। इंदिरानगर सेक्टर-डी निवासी शकुंतला शर्मा के घर में ग्राउंड फ्लोर पर शार्ट सर्किट से मकान के पिछले हिस्से में सोमवार दोपहर करीब 12:30 बजे आग लग गई। आग की लपटें और धुआं बढ़ता देख वह परिवारीजनों के साथ चीखपुकार करते हुई बाहर आईं। पड़ोसियों की मदद से पानी फेंककर आग पर काबू पाने का प्रयास किया। आग बेकाबू होते देख फायर स्टेशन को सूचना दी। इंदिरानगर फायर स्टेशन से एफएसओ केके सिंह कर्मियों के साथ दो दमकल लेकर पहुंचे। दमकल कर्मियों ने हौज पाइप बिछाकर फायर फाइटिंग शुरू की। घर क...