मुजफ्फरपुर, अगस्त 14 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। नगर थाना क्षेत्र के चतुर्भुज स्थान स्थित घर में फंदे से लटका 16 वर्षीय किशोरी का शव बरामद किया गया। घटना गुरुवार की शाम करीब छह बजे की है। परिजन व आसपास के लोग उसे अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टर ने मृत बता दिया। इसकी जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया। पुलिस की प्रारंभिक जांच में प्रेम प्रसंग में आत्महत्या का मामला सामने आया है। हालांकि, पुलिस अन्य बिन्दुओं पर भी जांच कर जानकारी जुटा रही है। बताया गया कि घटना के वक्त किशोरी घर पर अकेली थी। छोटा भाई और बहन बाहर खेलने के लिए निकले थे। मां काम करने बेला गई थी। वहां से घर लौटने पर यह मामला सामने आया। कमरा अंदर से बंद था। काफी आवाज के बाद दरवाजा नहीं खुला। शक होने पर दरवाजा तोड़...