प्रतापगढ़ - कुंडा, दिसम्बर 30 -- सांगीपुर। स्थानीय थाना क्षेत्र के सिलौधी गांव निवासी केशव पत्नी पुत्तीलाल ने थाने पर तहरीर देते हुए शिकायत की है कि 11 दिसंबर शाम गांव के शिवकुमार मौर्य पुत्र रामप्यारे, ईशांत, सिखा और संध्या रंजिश में दरवाजे पर आकर गालियां देने लगे। विरोध करने पर मारपीट पर आमादा हो गए तो वह डरकर घर के अंदर चली गई। आरोप है कि आरोपी ईंट पत्थर व लाठी लेकर घर में घुसकर मारपीट करने लगे। बीच बचाव करने के लिए आई बेटी प्रियांशी, प्रिया और निराली को भी मारपीट कर लहूलुहान कर दिया। पीड़ित की तहरीर के आधार पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...