बदायूं, दिसम्बर 27 -- बिल्सी। एक घर में रात के समय हुई चोरी के मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पीडिता ने बताया कि वह व उसके परिवार के लोग रिश्तेदारी में गए थे। इस दौरान चोरों ने घटना को अंजाम दिया। मामला बिल्सी कोतवाली के गांव खेडा शहजाद नगर का है। यहां की रहने वाले सुधा पत्नी जयवीर ने बताया कि 23 दिसंबर की रात जब वह और उसके परिवार के लोग रिश्तेदारी गए हुए थे, उसी दौरान अज्ञात चोर उनके मकान में घुस गए। उन्होंने घर से एक लाख 47 हजार रुपये, सोने की दो अंगूठियां, जनानी और मंगलसूत्र का पेंडेंट, चांदी का कमर का बिछुआ और एक जोड़ी पैरों की जेबरी चोरी कर ले गए। पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...