आरा, जुलाई 8 -- संदेश। स्थानीय थाना क्षेत्र के बिछिआंव गांव स्थित घर में अचानक आग लगने से हजारों रुपये मूल्य का सामान जलकर राख हो गया। पीड़ित बिछिआंव गांव निवासी स्व. गंगासागर सिंह के पुत्र संतोष सिंह अपने परिवार के साथ आरा रहते हैं। घर बंद था, तभी अचानक मंगलवार की दोपहर आग की लपटें एक कमरे में दिखाई देने लगी। ग्रामीणों ने देखा तो जुटकर आग बुझायी। तब तक कमरे में रखा सारा समान जलकर राख हो गया था। ग्रामीणों द्वारा ही आग लगने की खबर घर के मालिक को दी गई। इसके बाद पीडीत संतोष सिंह की ओर से स्थानीय थाने में आवेदन देकर जांच करने की गुहार लगायी गयी है। आग लगने का कारण फिलहाल स्पस्ट नहीं हो रहा है। वैसे ग्रामीणों की ओर से शार्ट सर्किट से आग लगने की बात कही जा रही है। थानाध्यक्ष संतोष कुमार ने बताया है कि आवेदन मिला है। जांच की जाएगी।

हिंदी हिन्द...