कौशाम्बी, जून 21 -- सिराथू तहसील के जवई पंडिरी निवासी दिनेश कुमार केसरवानी कारोबारी हैं। गुरुवार की शाम को परिवार के साथ वह खाना-पीना खाकर सो गए। दिनेश की 13 वर्षीय बेटी शालिनी फर्श पर लेटी थी। रात में सांप ने उसे दंश लिया। इससे उसकी हालत खराब हो गई। परिजन जब तक उसे इलाज कराने के लिए ले जाते, उसकी मौत हो गई। शालिनी की मौत से परिजनों में हाहाकार मचा हुआ है। शालिनी तीन बहनों में सबसे बड़ी थी। वह कक्षा सात की छात्रा थी। ग्राम प्रधान हरिश्चंद्र की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...