एटा, जुलाई 4 -- घर में सो रही युवती की धारदार हथियार से हमलाकर हत्या कर दी गई। घटना को अंजाम देने के बाद हत्यारोपी फरार हो गए। युवती कमरे में अकेले सो रही थी। सुबह के समय परिवार के लोगों को हत्या की सूचना मिल सकी। मृतका की शादी भी तय हो गई गई थी। नंबवर में शादी होनी थी। युवती की हत्या का कारण स्पस्ट नहीं हो सका है। मामले की रिपोर्ट अज्ञात हत्यारोपियों के खिलाफ दर्ज कराई गई है। एसएसपी सहित पुलिस अधिकारियों ने घटना स्थल का निरीक्षण किया है। थाना सकरौली क्षेत्र के गांव बारासमसपुर निवासी काजल (20) पत्नी राजवीर सिंह काजल के पिता और मां घर के सामने बने दूसरे घर में सोने के लिए चले गए। शुक्रवार की सुबह काजल मां पशुओं को चारा डालने के बाद बेटी के पास गई तो कमरे में उसका शव खून से लथपथ पड़ा मिला। बेटी को इस हाल में देख उसकी चीख निकल गई। दौड़ती हुई...