सीतामढ़ी, मई 11 -- सोनबरसा। कन्हौली थाना क्षेत्र अंतर्गत विष्णु आधार पंचायत के अधीन अररिया टोले निवासी एक छात्रा की शनिवार की मध्य रात्रि में अज्ञात अपराधीयो ने तेज हथियारों से गला रेत कर हत्या कर दी। घटना देर रात करीब 2 बजे की हैं। मृतका की पहचान वार्ड 14 निवासी स्वर्गीय दहाउर राय की 13 वर्षीया पुत्री आरती कुमारी के रूप की गई है। घटना के समय मृतका की मां ललिता देवी व उसका छोटा भाई दुसरे घर में सोया हुआ था। मृतका की मां ललिता देवी के शोर मचाने पर पहुंचे अगल बगल के लोग ने बेड पर ही शव पड़ा था देखा। जहां ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी। सुचना पर पहुंचे थाना अध्यक्ष सेन्टु कुमार व सशस्त्र बलों ने मामले की छानबीन की। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु सीतामढ़ी सदर अस्पताल भेज दिया। वही मृतका की मां प्राथमिक विद्यालय अररिया में रसोइया की काम ...