हरदोई, जनवरी 1 -- हरदोई। हरपालपुर थानाक्षेत्र के जोगापुरवा गांव में गुरुवार को घर के अंदर चारपाई पर सो रहे तीन माह के मासूम पर एक बिल्ली ने झपट्टा मार दिया। शोर सुनकर मां दौड़ी तो बिल्ली बच्चे को छोड़कर भाग गई। तब तक बच्चा गंभीर घायल हो चुका था। जोगापुरवा निवासी आधार ने बताया कि उनकी पत्नी ने तीन माह पहले एक बेटे को जन्म दिया था। गुरुवार को सुबह मां घरेलू काम में थी और मासूम चारपाई पर सो रहा था। बिल्ली दौड़ती हुई आई और बच्चे के चेहरे पर हमला कर दिया। बच्चे की चीख सुनकर मां मौके पर पहुंची लेकिन तब तक बिल्ली उसे घायल कर मौके से फरार हो गई। बच्चे को लहूलुहान देख मां रोने लगी। आनन-फानन में परिजन घायल बच्चे को इलाज के लिए जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। जिला अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने बच्चे की गंभीर हालत को देखते हुए उसे बेहतर इलाज क...