गंगापार, फरवरी 14 -- सिकंदरा, हिन्दुस्तान संवाद। बहरिया थाना क्षेत्र के चौकी सिकंदरा अंतर्गत गुरुवार रात अज्ञात चोरों नें घर की दीवार में सेंध मारकर चालीस हजार रुपये नकद सहित लाखों रुपए के आभूषण पर हाथ साफ कर दिया। तुलापुर गांव निवासी महेन्द्र कुमार के घर में बुधवार रात कुछ अज्ञात चोरों ने घर की दीवार में सेंध लगाकर चालीस हजार रुपये नकद सहित आभूषण उठा ले गए। रात में ही भैंस के चिल्लाने पर प्रार्थी की मां सांवरी देवी जग गईं। भैंस देखने घर के पीछे गईं तो देखा कि घर की दीवार में सेंध लगी है। सांवरी देवी जोर-जोर से चिल्लाने लगी सांवरी देवी की आवाज सुनकर परिजन की नींद भी खुल गयी और घर के पीछे भाग कर गये तो देखा कि घर की दीवार में सेंध मारी गयी है और जब आगे की तरफ से घर के ताले को खोलकर कमरे में देखा तो देखा की घर में रखा हुआ दो बक्सा गायब है। ...