खगडि़या, जनवरी 28 -- चौथम। चौथम थाना क्षेत्र अंतर्गत पश्चिमी बौरने पंचायत के सरैया गांव में सोमवार की देर रात्रि अज्ञात चोरों ने जितेंद्र साह के घर में चोरी की घटना की घटना को अंजाम दिया। चोरों ने घर में सेंध लगाकर डेढ़ लाख नगदी और सोने एवं चांदी के जेवरात चुरा लिए। मंगलवार की सुबह पीड़ित के घर से कुछ दूरी पर बीएन तटबंध के उत्तर दिशा में एक खाली बक्सा पड़ा मिला। स्थानीय लोगों ने शौच के दौरान इसे देखा। तब तक घर वालों को चोरी की घटना का पता नहीं था। चोरी की सूचना मिलने पर पीड़िता बांध पर पहुंची। और अपने घर में बक्से की तलाश शुरू की। घर से बक्सा गायब मिला। बक्से में रखे कपड़े ज्यों के त्यों थे, लेकिन उसमें रखे डेढ़ लाख रुपए नकद, सोने और चांदी के जेवरात गायब थे। पीड़िता ने तत्काल चौथम थाना पुलिस को घटना की सूचना दी। सूचना मिलने पर पुलिस घटनास्थल पर ...