बस्ती, नवम्बर 25 -- बस्ती, हिन्दुस्तान संवाद। जिले के परसरामपुर थानाक्षेत्र के मिश्रौलियाधीश में हुई चोरी की घटना में पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर दो लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है। आरोप है कि घर में सेंध काटकर नकदी व जेवरात पर हाथ साफ कर दिया। थानाध्यक्ष भानुप्रताप सिंह ने बताया कि तहरीर के आधार पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। इसी थानाक्षेत्र के मिश्रौलियाधीश निवासी गुड़िया पत्नी सलीम ने थाने में तहरीर देकर आरोप लगाया है कि गत सात जून को उनके घर सेंध लगाकर विपक्षियों ने तीन जोड़ी चांदी का पायल, एक चांदी का पावजेब, दो सोने की चेन, मंगलसूत्र, कान की बाली और 2200 रुपये नकद चुरा लिया। थानाध्यक्ष ने बताया कि कोर्ट के आदेश पर आरोपित इसी थानाक्षेत्र के बबौना निवासी प्रदीप कुमार और महेशपुर निवासी अजय उर्फ आजाद के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच एस...