संभल, अक्टूबर 9 -- महमूदपुर इम्मा गांव में अवैध रुप से घर में संचालित क्लीनिक पर नोडल अधिकारी डॉ. मनोज कुमार ने बुधवार को छापेमारी की। संचालक क्लीनिक के पंजीकरण के संबंध में दस्तावेज नहीं दिखा पाया। जिस पर उसे सील कर दिया गया। डॉ. मनोज कुमार ने बताया कि आईजीआरएस पर शिकायत मिली थी कि घर में अवैध रुप से क्लीनिक चल रहा है। छापेमारी कर चमन के घर में चल रहे क्लीनिक को सील कर दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...