नोएडा, मई 3 -- ग्रेटर नोएडा। सेक्टर-36 स्थित घर में शुक्रवार की सुबह शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। आग से घर में रखा सामान जल गया। घटना के समय परिवार के लोग बाहर गए थे। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक सेक्टर-36 में दिनेश चौहान परिवार के साथ रहते हैं। वह शुक्रवार की सुबह अपने घर का ताला लगाकर परिवार के साथ किसी परिचित को देखने अस्पताल गए थे। इसी बीच घर में शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। पड़ोसियों ने घटना की सूचना पुलिस और फायर विभाग को दी। दमकल की एक गाड़ी मौके पर पहुंची और आग को बुझाया। हालांकि, इस बीच घर में रखा सभी सामान जलकर राख हो गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...