गोरखपुर, फरवरी 24 -- गोरखपुर, वरिष्ठ संवाददाता। कोतवाली इलाके के छोटे काजीपुर में एक महिला ने अपने परिचित के घर में शरण ली और लाखों रुपये का सामान लेकर फरार हो गई। घर से 30 हजार रुपये कीमत की पांच घड़ियां, आठ हजार रुपये नकद व गहने गायब होने के बाद पीड़ित महिला ने कोतवाली थाने में केस दर्ज कराया है। कोतवाली पुलिस केस दर्ज कर मामले की जांच कर रही है। जानकारी के मुताबिक, सोनम यादव पत्नी अजय यादव ने केस दर्ज कराया है। उन्होंने पुलिस को बताया कि 22 फरवरी को उनके घर बिलन्दपुर की रहने वाली संजना चौहान पत्नी निखिल तिवारी आई थी। शाम 4.30 बजे के करीब संजना घर आने के बाद वॉशरूम जाने के बहाने कमरा बंद कर ली थी। फिर लगभग शाम पांच बजे बिना बताए चली गई। मैं मजदूरों को पैसा देने के लिए कमरे में आलमारी खोलने गई तो खुली हुई थी। उसमें से सोने के गहने, एक हा...