शामली, अप्रैल 28 -- क्षेत्र के गांव महावतपुर निवासी अजीत सिंह पुत्र राजवीर सिंह ट्यूबवेल के पास बने अपने घेर में खाना खाकर आराम कर रहे थे। पास में ही उन्होंने अपना मोबाइल चार्जिंग पर लगाया हुआ था। अजीत सिंह ने बताया कि थोड़ी देर बाद गांव का ही सूरजभान पुत्र वेदपाल ट्यूबवेल पर आया और वहां पानी पिया। पानी पीने के बाद उसने चार्जिंग पर लगे मोबाइल को दिखा और मौका पाकर चुरा लिया। पीड़ित की आंख खुलने पर उसने मोबाइल गायब देखा। उसने सूरजभान के घर जाकर उससे मोबाइल देने को कहा। सूरजभान ने मोबाइल मेरे पास नहीं होने की बात कही। जिस पर अजीत सिंह ने डायल 112 पुलिस को फोन किया । सूचना पर पहुंची डायल 112 पुलिस सूरजभान के घर पहुंची। सूरजभान घर नहीं मिला। डायल 112 पुलिस घर वालों से अजीत सिंह का फोन वापस दिलाने को कहकर वापस चली आई। समाचार लिखे जाने तक फोन वा...