बदायूं, दिसम्बर 8 -- दहगवां, संवाददाता। जरीफनगर क्षेत्र की रहने वाली सरला ने तहरीर देकर बताया कि 29 नवंबर को उनके घर के सामने खडंजा निर्माण कार्य चल रहा था। इसी दौरान गांव के महीपाल पुत्र नत्थू, सोपाली पुत्र नत्थू, नेकपाल पुत्र नत्थू और रामचरन पुत्र खजारी ने घर का रास्ता बंद कर दिया। विरोध करने पर आरोपियों ने उसके साथ गालीगलौज की और लाठी-डंडों से हमला किया। सरला की चीखपुकार सुनकर उनकी बेटी नीतू और बेटा वीनू मदद के लिए आए, लेकिन आरोपियों ने उनके साथ भी मारपीट की। बेटी के सिर पर खुली चोट और शरीर पर चोटें आईं, जबकि बेटे के हाथ और शरीर पर चोटें आईं। आरोपियों ने जान से मारने की धमकी देकर मौके से भाग गए। सरला ने 7 दिसंबर को थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने तहरीर के आधार पर चारों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच-पड़ताल शुरू कर दी है।

ह...