सहरसा, सितम्बर 6 -- सहरसा। सदर थाना क्षेत्र के संतनगर में किराये के मकान में रहने वाले सलखुआ निवासी रवि कुमार ने चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराया है। पीड़ित ने बताया कि पत्नी साथ अचानक 25 अगस्त को माता-पिता से मिलने के लिए नेपाल चला गया था। जहा मकान मालिक दया घर में चोरी होने की जानकारी दिया ।जिसके बाद वहां से लौटा तो देखा की चोरों ने करीब दो लाख रुपये के सोने के जेवरात, 25 सौ रुपये, मोबाइल फोन, लैपटाप, लाखों रुपये के चांदी के जेवरात सहित अन्य सामानों की चोरी कर लिया। पीड़ित ने सदर थाना में आवेदन देकर कार्रावाई करने की मांग की है। पीड़ित के आवेदन पर थाने में मामला दर्ज कर लिया गया है और कार्रवाई की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...