लखीमपुरखीरी, नवम्बर 11 -- लखीमपुर, संवाददाता। शहर की बक्सा मार्केट में मंगलवार को एक युवक का शव उसी के घर में रस्सी से लटकता हुआ पाया गया। शव देखे जाने से लोगों में हड़कम्प मच गया। मामले की जानकारी पुलिस को दी गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। शहर के मोहल्ला बक्सा मार्केट में रहने वाला 36 वर्षीय सौरभ मंगलवार को घर पर अकेला था। उसकी मां काम से कहीं बाहर गई हुई थी। सौरभ ने घर में ही फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। किसी को घटना की भनक तक नहीं लगी। कुछ देर बाद जब उसकी मां घर वापस पहुंची तो बेटे का शव लटकते देख कर हैरान रह गई। उसकी चीख पुकार सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंच गए। मामले की जानकारी पुलिस को दी गई। सूचना पाकर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और सबको कब्जे में ले लिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की...