कन्नौज, दिसम्बर 5 -- तालग्राम, संवाददाता। भोजापुर गांव में शुक्रवार को घर में शॉर्ट सर्किट से लगी आग में गृहस्थी का करीब दो लाख रुपये का सामान जलकर राख हो गया। घटना के समय परिवार के सभी सदस्य घर से बाहर थे। परिजनों ने बताया कि अचानक घर से धुआं उठता देख पड़ोसियों ने इसकी जानकारी अवधेश कुमार पुत्र जगदीश को दी। जब तक परिजन घर पहुंचे। तब तक आग ने विकराल रूप ले लिया था। ग्रामीणों ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। पीड़ित अवधेश कुमार ने बताया कि आग से घर में रखा कूलर, फ्रिज, एलईडी टीवी, बक्सा, अलमारी समेत 11 हजार रुपये नगद जलकर नष्ट हो गए। उन्होंने पुलिस व राजस्व विभाग को घटना की सूचना प्रदान की। सूचना पर लेखपाल प्रियंका चतुर्वेदी मौके पर पहुंचीं और नुकसान का आंकलन कर उच्चाधिकारियों को रिपोर्ट भेजी। पीड़ित परिवार मुआवजे की मांग कर रहा है। ...