रुडकी, मार्च 3 -- महतौली गांव में एक युवक के घर में अचानक आग लग गई। मौके पर पहुंची दमकल की गाड़ियों ने आग पर काबू पाया। सोमवार को सुल्तानपुर क्षेत्र के गांव महतौली निवासी सुरेंद्र के मकान के ऊपर रखी लड़कियों में अचानक आग लग गई। धुंआ उठता देख आसपास के ग्रामीणों ने शोर मचाया। लोगों ने पानी डालकर आग पर काबू पाने का प्रयास किया लेकिन आग के बढ़ने पर लोगों ने लक्सर दमकल को इसकी सूचना दी। सूचना पर दमकल विभाग की दो गाड़ियों ने गांव पहुंचकर कड़ी मशक्कत के बाद आज पर काबू पाया। समय से गाड़ियों के पहुंचने से आज जल्दी बुझ गई। फायर टीम प्रभारी कृपाराम शर्मा ने बताया कि महतौली में घर में लगी आग पर काबू पा लिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...