देवघर, दिसम्बर 26 -- सोनारायठाढ़ी। ताराजोरा गांव में शुक्रवार को एक खपड़ेल घर में आग लगने से लाखों रूपए मूल्य का सामान जलकर राख हो गया। घर में रखा धान, चावल, गेहूं समेत अन्य घरेलू सामान सहित लकड़ी आदि सामान जलकर बर्बाद हो गया। पीड़ित गृहस्वामी प्यारी मंडल ने बताया कि शुक्रवार दिन में उनके घर में अचानक आग लग गई। हल्ला सुनकर ज़ब तक ग्रामीण वहां पहुंचे कि तबतक आग की लपटें काफ़ी तीव्र हो चुकी थी। हो-हल्ला पर जुटे ग्रामीण आग बुझाने में जुट गए। मौके पर आसपास के सैकड़ों ग्रामीण वहां पहुंच गए व आग पर काबू पाने में जुटे रहे। घटना की सूचना पर खिजुरिया मुखिया रमझा बानू व थाने की पुलिस घटना स्थल पर पहुंची व अग्निशामक दल को फोन किया। अग्निशामक दस्ता के पहुंचने तक पूरा घर जलकर राख हो चुका था। गृहस्वामी का कहना है कि घटना में उनके घर में रखा सारा सामान समेत ...