शाहजहांपुर, जनवरी 1 -- क्षेत्र के केशरपुर खुर्द गांव में बुधवार सुबह लगभग 10 बजे एक वृद्धा के घर में अज्ञात कारणों से आग लग गई, जिसमे नकदी सहित हजारों का घरेलू सामान जलकर राख हो गया। सूचना पर पहुंची फायर ब्रगेड टीम ने काबू पाया। स्व. रामभजन की पत्नी रामवती ने बताया कि बुधवार की सुबह 10 बजे वह घर से बाहर गई हुई थी। उसी दौरान उसके घर में किसी कारणवश से आग लग गई। आग की लपटें देखकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे। और आग बुझाने की कोशिश करने लगे। सूचना मिलने पर वह भी घर पर पहुंच गई।सूचना पर पहुंची डायल 112 पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। सभी ने मिलकर कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। लेकिन तब तक 5 हजार रुपये नगदी, एक जोड़ी चांदी की पायल, आधार कार्ड, बैंक की पासबुक सहित जरूरी कागजात, कपड़े, चारपाई, बिस्तर व खाने-पीने का सामान सहित हजारों का सामान जलकर...