बांदा, नवम्बर 19 -- बांदा। संवाददाता नरैनी में जमवारा गांव में मंगलवार की रात एक घर में अचानक आग लग गई। सो रही दो महिलाएं व तीन बच्चे आग की लपटों से घिर गईं। ग्रामीणों ने उन्हें किसी तरह निकाला पर अंदर बंधी तीन बकरियां जलकर मर गईं। अनाज, नकदी व गृहस्थी का सामान भी जलकर नष्ट हो गया। ग्रामीणों के साथ मिलकर दमकल और पुलिस ने आग पर काबू पाया। कोतवाली क्षेत्र के जमवारा गांव का मकसूद मजदूर है। गांव के बाहर करतल मार्ग पर नहर पटरी के नीचे कच्चा घर बनाकर रहता है। उसने बताया कि मंगलवार की रात अचानक घर में आग लग गई। उस समय सभी लोग सो गए थे। आंच लगने पर दादी शहीदन जगी और देखा तो चारों तरफ आग दिखी। घर में दिव्यांग शाकरीन पत्नी शहनाज और तीन छोटे बच्चे फंस गए। सभी को ग्रामीणों ने किसी तरह घर से बाहर निकाला। ग्रामीणों और सूचना के बाद रात में ही मौके पर पह...