चतरा, जुलाई 18 -- हंटरगंज निज प्रतिनिधि सच कहा गया है अगर मजाक मजाक तक सीमित रहे तो एक मजाक है। लेकिन अगर मजाक अपना सीमा से पार हो जाए तो किसी के लिए मुसीबत बन जाता है। ऐसा ही एक वाक्या हंटरगंज के गेरुआ गांव में देखने को मिल रहा है। जहां गांव के मनचले युवकों की टोली गांव के एक शरीफ व्यक्ति के लिए जी का जंजाल बन गया है। पीड़ित व्यक्ति गेरुआ गांव के 35 वर्षीय इरशाद आलम है। इरशाद आलम गांव के मनचले युवको के शरारत से पिछले दो माह से परेशान हाल बना हुआ है। इन मनचले युवकों का शरारत इतना बढ़ गया है कि गांव में अपने परिवार के साथ रह रहे इरशाद को लापता घोषित कर दिया है। मोहम्मद इरशाद गुरुवार की सुबह जब अपने घर से गांव में निकला तो गांव के सार्वजनिक स्थल और दुकानों के दीवारों पर अपने गुमशुदगी का पोस्टर सटा हुआ पाया। कई जगहों पर मनचले युवको ने इरशाद क...