रुडकी, दिसम्बर 7 -- इमलीखेड़ा में हुई चोरी के मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरु कर दी है। पिरान कलियर थाना क्षेत्र के इमलीखेड़ा निवासी सुरेश ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि 20 नवंबर की दोपहर को परिजन किसी काम से बाहर गए थे। इस दौरान चोरों ने उनके घर में घुसकर वहां रखे सोने चांदी के आभूषण और करीब 50 हजार रुपये नगद चोरी कर लिए। इसके बाद परिजनों ने आसपास चोरों की खूब तलाश की लेकिन कुछ पता नहीं चल सका। इसके बाद पुलिस को तहरीर दी गई लेकिन कार्रवाई नहीं होने पर उन्होंने शनिवार को एसपी देहार शेखर चंद्र सुयाल को प्रार्थना पत्र देकर उचित कार्रवाई की मांग की। जिसके बाद पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कर मामले की जांच शुरु कर दी गई है। एसओ रविंद्र कुमार ने बताया कि तहरीर के आधार मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्व...