बरेली, जनवरी 29 -- ठिरिया निजावत खां में युवती घर में रखे जेवर लेकर प्रेमी संग चली गई। पिता ने प्रेमी पर उसे बेचने और प्रताड़ित करने का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया है। उसका आरोप है कि दिल्ली में रहने वाले मोहम्मद जुनैद का उसके घर आना-जाना था। जुनैद उसके बेटे का साला है और उसकी पहली पत्नी की मौत हो चुकी है। बीते 22 जनवरी को वह घर आया और बेटी को साथ ले गया। बेटी घर में रखे सोने के जेवर समेत कीमती सामान भी साथ ले गई है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...