रुडकी, जुलाई 29 -- बीती 19 जुलाई की रात को चोरों ने क्षेत्र के एक ग्रामीण के घर से करीब 25 हजार रुपये नगदी और दो मोबाइल फोन चोरी कर लिए। पीड़ित के प्रयास के बाद भी जब चोरी हुए सामान की कोई जानकारी नहीं मिल सकी तो उसने मंगलवार को मामले में मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। पिरान कलियर के वार्ड तीन निवासी इसरार ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि 19 जुलाई की रात को उसके घर के अंदर घुसकर चोरों ने वहां रखे करीब 25 हजार रुपये और दो मोबाइल फोन सहित अन्य सामान भी चोरी कर लिया। सुबह उठने पर उन्हें चोरी की जानकारी मिली तो उन्होंने आसपास चोरों की तलाश की, लेकिन काफी प्रयास के बाद भी कुछ पता नहीं चल सका। थाना प्रभारी रविन्द्र कुमार ने बताया कि इसरार की तहरीर पर अज्ञात आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी गई है...