उरई, नवम्बर 28 -- रामपुरा (उरई)। संवाददाता रामपुरा थाना क्षेत्र के जगम्मनपुर गांव में शुक्रवार सुबह एक युवक ने घर फांसी लगाकर जान दे दी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। युवक के खुदकुशी करने पर परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। पुलिस युवक के खुदकुशी की वजह पता करने के लिए जांच पड़ताल कर रही है। ग्राम जगम्मनपुर निवासी 26 वर्षीय शैलेन्द्र सिंह पुत्र रामकिशोर सिंह सेंगर ने घर के कमरे में दरवाजा बंद कर पंखे से साड़ी का फंदा बनाकर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। शुक्रवार सुबह जब शैलेन्द्र के कमरे का दरवाजा नहीं खुला तो परिजनों ने दरवाजा पीटते हुए खुलवाने का प्रयास किया। अनहोनी के अंदेशे में परिजनों ने कमरे का दरवाजा तोड़ तो शैलेन्द्र को फाँसी के फंदे से लटकता हुआ पाया। इसके बाद घर में चीख पुकार मच गई। स्थानीय पुलिस को जान...