पूर्णिया, नवम्बर 27 -- रानीपतरा, संवाद सूत्र।मंगलवार की रात्रि करीब 11 बजे मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बीरपुर पंचायत वार्ड 7 पुराना दुर्गा मंदिर गांव में 32 वर्षीय एक युवक ने फंदे से लटक कर अपनी जान दे दी। मृतक युवक सदर थाना क्षेत्र के पोठिया सिटी निवासी सुकरा उरांव के पुत्र नेमा उरांव था जो शादी के बाद अपने ससुराल में ही रह रहा था। वह पत्नी के साथ मजदूरी कर जीवन यापन कर रहा था। मृतक युवक के तीन बच्चे हैं। मामले को लेकर ग्रामीणों का कहना है कि मंगलवार की रात नेमा उरांव की पत्नी की चीख पुकार सुनकर हमलोग उसके घर पहुंचे तो देखा कि नेमा उरांव फंदे से लटका हुआ है। जिसको आनन फानन में रस्सी काटकर नीचे उतारे लेकिन नेमा उरांव की मृत्यु हो चुकी थी। घटना की जानकारी मुफस्सिल पुलिस को दी गई। सूचना मिलने के बाद मुफस्सिल पुलिस मृतक के घर पहुंच कर शव को कब्...